नई टिहरी। जनपद के थाना ¨हडोलाखाल के अंतर्गत करास गांव (पौड़ीखाल) में युवक और युवती के शव पेड़ से लटके मिलने पर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस इसे प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के मामले में आत्महत्या बता रही है। दोनों शव काफी सड़-गल चुके थे, जिससे लगता है कि दोनों की मौत काफी पहले हो चुकी थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने पौड़ीखाल क्षेत्र में युवक व युवती के शव पेड़ पर फंदे के सहारे लटके होने की सूचना दी। सूचना पर थाना ¨हडोलाखाल की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को करास गांव के समीप जंगल में काफल के पेड़ पर दो शव लटके मिले। थाना प्रभारी बलवंत कंडियाल ने बताया कि दोनों की शिनाख्त हो गई है। दोनों की उम्र लगभग 18 साल है।
युवती 17 जुलाई को गांव से लापता चल रही थी। 18 जुलाई को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी जबकि युवक हरियाणा में किसी होटल में काम करता था। पुलिस ने जुटाए साक्ष्य के अधार पर बताया कि युवती के लापता होने के दौरान 17 जुलाई को वह भी पौड़ीखाल आया था। उन्होंने यह भी बताया कि युवती की कॉल डिटेल्स से पता चला है कि दोनों की आपस में फोन पर भी बात हुई थी। कॉल डिटेल्स एवं परिस्थितियों के आधार पर मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है। पुलिस के अनुसार परिजनों से भी इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है लेकिन अभी खुलकर कुछ सामने नहीं आया है। वहीं परिजनों का कहना है कि उन्हें दोनों के बीच किसी प्रकार के प्रेम प्रसंग की जानकारी नहीं है।