देहरादून । भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार के भू-कानूनों में संशोधन के खिलाफ चल रही सियासी हवा के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि राज्य में भू कानून को लेकर कांग्रेस राजनीति कर रही है और उसे राज्य के हित से कोई लेना देना नहीं है। कौशिक ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही तिवारी सरकार के भू कानून में परिवर्तन कर एक मजबूत भू कानून पूर्व सीएम भुवन चंद खंडूड़ी लाए थे और तब कांग्रेस इसका विरोध कर रही थी। भाजपा शुरू से ही इसे लेकर संजीदा थी। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घोषणा कर चुके हैं कि सरकार भू कानून को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी के गठन का निर्णय ले चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भू कानून को लेकर बहुत अधिक गम्भीर है और कह चुके हैं कि राज्य हित में जो बेहतर होगा सरकार वही करेगी। सरकार गम्भीरता से इस पर कार्य कर रही है और कांग्रेस महज इसे मुद्दा बनाने की फिराक में है। कौशिक ने कहा कि अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए कांग्रेस इस तरह के मुद्दे उछाल रही है और उसे इससे कुछ हासिल नही होगा।