देहरादून। कांग्रेस का तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर ऋषिकेश में आयोजित किया जा रहा है। एआईसीसी की मीडिया प्रभारी जरिता लैतफलांग एवं राजीव महषर्ि ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय मंथन शिविर 3 से 5 अगस्त तक होगा। शिविर में उत्तराखंड का शीर्ष नेतृत्व एकजुट होकर आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेगा। उन्होंने बताया कि मंथन शिविर में मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणोश गोदियाल, चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष हरीश रावत तथा नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। साथ ही शिविर में चुनाव से जुड़े मुख्य विषयों पर विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश कार्यकारिणी, सभी जिलाध्यक्ष, सभी कमेटी, अनुषांगिक संगठन, विभाग एवं पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे। विचार मंथन शिविर में मैनिफेस्टो के लिए सुझाव, प्रस्तावित मुद्दे एवं अभियान, प्रस्तावित यात्राएँ एवं सभाएँ, चुनाव के दौरान बरते जाने वाले जरुरी एतिहात, चुनाव की तैयारी के व्यक्तिगत कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा व सुझाव लिए जाएँगे। सभी कमेटियों के सदस्य अपने प्रस्ताव कोर कमेटी के समक्ष लिखित या मौखिक रूप से प्रस्तुत करेंगे। विचार मंथन शिविर का उद्देश्य आगामी विधान सभा चुनाव 2022 की भावी रणनीति व चुनाव प्रबंधन को लेकर किया जा रहा है। विचार मंथन शिविर के पहले दिन 3 अगस्त को सभी कमेटियों से फीडबैक लिया जाएगा तथा आगे की कार्य योजना मांगी जाएगी। दूसरे दिन 4 अगस्त को सभी फ्रंटल संगठन प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की जाएगी।