G-KBRGW2NTQN जुलाई में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन – Devbhoomi Samvad

जुलाई में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन

जुलाई में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन*
*पिछले कुछ दिनों के वैैक्सीनेशन के आंकड़े बंधा रहे है उम्मीद*
*एसडीसी फाउंडेशन ने जारी की वैक्सीनेशन की महीनेवार रिपोर्ट
देहरादून। लंबे समय तक वैक्सीनेशन के मामले में कमजोर प्रदर्शन के बाद पिछले कुछ दिनों के दौरान उत्तराखंड में इस मामले में तेजी नजर आयी है । वैक्सीनेशन के नये आंकड़ों पर ध्यान दें तो कुछ उम्मीद बंधती नजर आ रही है। राज्य सरकार ने इस वर्ष 31 दिसंबर तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हालांकि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर रोज जितनी संख्या में वैक्सीन की डोज देनी जरूरी हैं, वहां तक अभी नहीं पहुंच पाये हैं, फिर भी नये आंकड़े उम्मीद बंधाने वाले हैं।
जनवरी में वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद से जुलाई महीने में उत्तराखंड में सबसे ज्यादा डोज वैक्सीन दी गई हैं। पूरे महीने में कुल मिलाकर 15,06,647 वैक्सीन की डोज दी गई। मई के महीने को छोड़ दें तो राज्य में वैक्सीनेशन डोज की संख्या हर महीने बढ़ती रही है। अप्रैल में राज्य में 13.39 लाख डोज दी गई थी, जबकि मई में यह संख्या 8.33 लाख तक ही पहुंच पाई। जून में 14.83 लाख वैक्सीन की डोज दी गई, जबकि जुलाई में यह संख्या 15.07 लाख के करीब पहुंच गई है।
राज्य सरकार के कोविन पोर्टल पर 31 जुलाई, 2021 को अपडेट किये गये आंकड़े बताते हैं कि राज्य में अब तक कुल 59,05,278 डोज वैक्सीन दी जा चुकी हैं। इनमें 44,69,660 यानी 75.7 प्रतिशत फस्र्ट डोज के रूप में और 1435618 यानी 24.3 प्रतिशत सेकेंड डोज के रूप में दी गई। कुल वैक्सीन का 30,28,942 यानी 51.3 प्रतिशत हिस्सा पुरुषों का और 28,74,391 यानी 48.7 प्रतिशत हिस्सा महिलाओं का है।
अब तक ज्यादातर लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन दी गई है। कुल दी गई डोज में से 54,57,034 यानी 92.4 प्रतिशत डोज कोविशील्ड और 7.6 प्रतिशत कोवैक्सीन दी गई। कुल दी गई डोज में से 25,11,700 (42.5 प्रतिशत) 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को, 18,84,760 (31.9 प्रतिशत) 45 से 60 वर्ष के लोगों को और 15,08,818 (25.6 प्रतिशत) डोज 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को दी गई हैं।
अब तक कुल 4 मे से 3 डोज वैक्सीन पहली डोज के रूप में दी गई हैं। वैक्सीन लेने वाले कुल 10 में 9 लोगों को कोविडशील्ड और 1 को कोवैक्सीन दी गई है।
वैक्सीनेशन करवाने वालों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोग सबसे ज्यादा हैं। उत्तराखंड के हर जिले में अब तक 1 लाख से ज्यादा डोज वैक्सीन दी जा चुकी है। देहरादून में सबसे ज्यादा और रुद्रप्रयाग जिले में सबसे कम वैक्सीनेशन हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *