देहरादून। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उत्तराखंड में 99.48 प्रतिशत बच्चे पास हुए। इसमें देहरादून रीजन का रिजल्ट 99.23 प्रतिशत रहा। बगैर परीक्षा के दिए पास होने से छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। मंगलवार दोपहर 12 बजे सीबीएसई ने 10वीं नतीजे घोषित कर दिए। देहरादून रीजन ने लगातार तीसरे साल अपने प्रदर्शन में बढ़ोतरी की है। इस साल देहरादून रीजन में 99.23 फीसद बच्चे पास हुए। यह पिछले साल की तुलना में 9.51 प्रतिशत अधिक है। वहीं उत्तराखंड में 49316 में से कुल 49062 (99.48 प्रतिशत) छात्र-छात्राएं पास हुए। उत्तराखंड में इस साल भी बेटियां आगे रही। उत्तराखंड में पास होने वालों में छात्रों आंकड़ा 99.34 व छात्राओं को आंकड़ा 99.70 फीसद रहा।
उत्तराखंड में अल्मोड़ा, बागेर, चमोली, चम्पावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी व उत्तरकाशी जनपद का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। पौड़ी जनपद में सिर्फ एक छात्रा फेल रही। वहीं देहरादून जनपद में 99.07 प्रतिशत बच्चे पास हुए। सोशल बलूनी पब्किल स्कूल के अमन कोठियाल, शगुन नेगी डीएसबी ऋषिकेश की राशि अरोड़ा, आरएन पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के धैर्य अरोरा ने 99.6 प्रतिशत, बलूनी पब्लिक स्कूल के यशस्वी पुरोहित व विजय बिष्ट ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसके अलावा तमाम छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। सीबीएसई ने कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे से बच्चों को सुरक्षा के लिए बोर्ड परीक्षा निरस्त कर दी थी। इसके चलते पिछले कक्षाओ के आधार पर छात्रों को रिजल्ट तैयार किया गया है। छात्रों के मूल्यांकन की जिम्मेदारी स्कूलों पर थी। पिछले प्रदर्शन के आधार पर रिजल्ट तैयार कर स्कूलों को पूरा डाटा बोर्ड के पोर्टल पर फीड करना था जिसमें गलती होने पर देहरादून रीजन में चार स्कूलों का रिजल्ट घोषित नहीं हो सका जिसमें दो स्कूल उत्तराखंड के शामिल है। रीजनल आफिसर रणवीर सिंह ने बताया कि बच्चों को घबराने की जरूरत नहीं है। सही डाटा मिलते ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने परीक्षा फल तैयार करने में सहयोग के लिए स्कूलों की सराहना की।