देहरादून। देवस्थानम बोर्ड एक्ट को लेकर गठित उच्चाधिकार समिति जल्द ही जल्दी ही चारों धामों के तीर्थ पुरोहित एवं हकहकूकधारियों से वार्ता कर उनका पक्ष जानेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थ पुरोहितों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के दौरान यह बात कही। मुख्यमंत्री ने तीर्थ पुरोहितों को आस्त किया कि उनकी भावनाओं का सम्मान किया जाएगा तथा जो भी निर्णय होगा वह उनके हित में होगा। मुख्यमंत्री ने चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों से अनुरोध किया है कि वे चारों धामों में चल रहे धरना एवं प्रदर्शन को स्थगित कर दें ।
मुख्यमंत्री से मुलाकात की जानकारी देते हुए चार धाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत के प्रवक्ता डॉ. बृजेश सती ने बताया कि कि मुख्यमंत्री से वार्ता के दौरान देवस्थानम प्रबंधन एक्ट से संबंधित विषय पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एक्ट पर पुनर्विचार को लेकर उनके द्वारा हाई पावर कमेटी का गठन कर दिया है, तथा यह कमेटी सभी तीर्थ पुरोहितोंएवं हक हक धारियों के पक्ष को जानकर अपनी संस्तुति देगी । डक्टर सती ने बताया कि मुख्यमंत्री ने चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों से धामों में चल रहे धरना प्रदर्शन को स्थगित करने की बात भी कही। प्रवक्ता ने बताया कि चारों धामों में जैसे ही आम लोगों के दर्शनार्थ यात्रा प्रारंभ होगी, उसके बाद मुख्यमंत्री चारों धामों की यात्रा पर आएंगे। प्रतिनिधिमंडल में डॉ. बृजेश सती , गंगोत्री मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष संजीव सेमवाल एवं अक्षर सेमवाल शामिल थे।