यूपीईएस में आनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू
एक सितम्बर से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र
देहरादून। यूनिवर्सिटी आफ पेट्रोलियम एण्ड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) में आनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र-छात्राएं यूपीईएस में बीटेक, बीटेक एलएलबी, लॉ व बीफार्मा के पाठक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं। 12वीं का रिलज्ट घोषित होने के बाद यूपीईएस ने एडमिशन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। छात्र-छात्राएं यूपीईएस में बीटेक, बीटेक एलएलबी, लॉ व बी फार्मा में एडमिशन के लिए 20 अगस्त तक संस्थान की वेबसाइट में जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विवि में प्रवेश परीक्षा के बजाये 12वीं बोर्ड के अंक, जेईई, क्लैटजैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के स्कोर के आधार पर संबंधित पाठय़क्रम में एडमिशन दिया जाएगा। विवि में नया शैक्षणिक सत्र एक सितम्बर से शुरू होगा। विवि ने शैक्षणिक वर्ष 2021 में लड़कियों के लिए 20 प्रतिशत छात्रवृत्ति की घोषणा की है। साथ ही उत्तराखंड में रहने वाले छात्रों को 33 फीसदी की अधिवास शुल्क में रियायत दी जाएगी।
वहीं छात्राओं को अधिवास शुल्क रियायत पर अतिरिक्त 20 फीसदी छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके अलावा कोविड फ्रंटलाइन योद्धाओं (डाक्टर, नर्स, नगर निकायों के कर्मचारियों, सैनिक, अर्ध-सैनिक बलों, पुलिस आदि) के बच्चों को शिक्षण शुल्क (टय़ूशन फीस) में 20 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। साथ ही कोविड-19 माता-पिता में से किसी एक को खोने वाले छात्र को समग्र शुल्क पर 100 फीसद तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। विवि ने शिक्षकों के बच्चों के लिए भी एक साल की टय़ूशन फीस में 20 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है।