कुमाऊ व नागा रेजिमेंट के पूर्व सैनिको के लिये डीएससी में भर्ती होने का सुनहरा मौका
केआरसी के तत्वाधान में 31अगस्त को रानीखेत में होगा आयोजन
रानीखेत। कुमाऊ रेजिमेंट केंद्र रानीखेत में कुमाऊ व नागा रेजिमेंट के पूर्व सैनिको के लिये डीएससी में भर्ती होने हेतू एक भर्ती रैली का आयोजन आगामी 31अगस्त को किया जा रहा है। कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के जीएसओ-वन प्रशिक्षण कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया गया है कि आगामी 31अगस्त को केआरसी के तत्वाधान में कुमाऊ व नागा रेजिमेंट के पूर्व सैनिको के लिये डीएससी में भर्ती होने हेतू एक भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा हैं। इसमें वे प्रतिभागी ही हिस्सा ले सकते है, जिन्होने अपना पंजियन कार्यालय में कराया हो, उम्र 46 वर्ष से कम तथा मेडिकल केटेगरी शेप-1 हो तथा सेना से सेवानिवृत की अवधि दो वर्ष से अधिक ना हो।कार्यक्रम में 30 अगस्त को दस्तावेजों की जांच तथा 31अगस्त को प्रतिभागियों का प्रारम्भिक स्के¨नग व शारीरिक मापदण्ड होगा। भर्ती रैली में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों से अपने साथ डिसचार्ज बुक, एजीआई एक्सडेंडेड प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र व पुलिस द्वारा जारी प्रमाण पत्र की मूल प्रति व 16 रंगीन फोटो लाने को कहा गया है।