बोर्ड परीक्षा के फार्म 20 सितम्बर तक भरे जाएंगे
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने आगामी वर्ष की बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथियां घोषित कर दी हैं। संशोधित तिथि जारी करते हुए सचिव शिक्षा राधिका झा ने आज इसके आदेश जारी कर दिये हैं। विलंब शुल्क के साथ अभ्यर्थी 20 सितम्बर तक आवेदन कर सकेंगे। हाईस्कूल और इंटर के संस्थागत व व्यक्तिगत छात्र आज के आदेश के बाद 15 सितम्बर तक आवेदन कर सकेंगे जबकि इससे पहले यह तिथि संस्थागत छात्रों के लिए 31 जुलाई व प्राइवेट छात्रों के लिए 14 अगस्त तय की गई थी। सामान्य शुल्क के परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि 15 सितम्बर होगी। इसके बाद पांच दिन अभ्यर्थियों को विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा। यानी कि 20 सितम्बर के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।