सुमेरु विहार इन्क्लेव में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना
देहरादून। सावन माह में शिमला बाईपास रोड बडोंवाला स्थित सुमेरु विहार इन्क्लेव में भगवान शिव की पूजा अर्चना और भजन कीर्तन किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधरोपण किया गया। छह अगस्त से चल रहा कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हो गया। दीक्षा प्रॉपर्टी एवं शिव भक्तों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा भगवान भोले का भजन कीर्तन किया गया। श्रद्धालु भगवान भोले की भजनों पर खूब झूमे।
इस मौके पर लगातार पांच दिन खीर का भंडारा और शिव के जयकारे के साथ दूध और चावल से बनी खीर का प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया। समापन पर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के बाद पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।