लाठी डंडों से पीटकर बाबा ने की एक व्यक्ति की हत्या
थराली। चेपड़ों गांव में एक बाबा द्वारा व्यक्ति की लाठी, डंडे एवं चिपटे से मार-मार कर दर्दनाक हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना से चेपड़ों गांव समेत आस पास के क्षेत्रों में आक्रोश व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार चेपड़ों गांव के पिंडर नदी के तट पर स्थित बेतालेर मंदिर के पास स्थित धर्मशाला के बरामदे में चेपड़ों गांव के 43 वर्षीय महिपाल सिंह बिष्ट उर्फ बंबइया पुत्र मोहन सिंह बिष्ट का शव बुधवार को प्रात: करीब 7 बजे चेपड़ो गांव के ही युवक दर्शन सिंह शाह जब मंदिर जा रहा था तो उसने बंबइया का खून से सना शव धर्मशाला के बरामदे में पड़ा देखा। इसकी सूचना उसने तत्काल गांव के अन्य ग्रामीणों के साथ ही थाना पुलिस थराली को दी। इस पर गांव के अन्य ग्रामीण भी घटना स्थल पर जुटने लगे। इस बीच पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई और शव कब्जे में ले लिया।
ग्रामीणों के बताया कि चार-पांच दिनों से कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा जिला निवासी एक बाबा इस मंदिर के धर्मशाला में रह रहा था। माना जा रहा है कि किसी बात को लेकर मंगलवार की सायं के समय किसी बात को लेकर बाबा एवं बंबइया के बीच विवाद हो गया। इस पर बाबा ने लाठी, डंडे एवं चिमटे से वार कर उसकी हत्या कर दी। इस संबंध मृतक के छोटे भाई वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बाबा पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को तहरीर दी। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी बिमल प्रसाद ने बताया कि शव का पंचनामा भर कर उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस बर्बर हत्या कांड के कारण पूरे जहां पूरे चेपड़ो में भारी रोष व्याप्त हैं। महिपाल की मां, पत्नी, तीन लड़कियों के साथ ही उसके लड़के का रो-रो कर बुरा हाल है। उधर, समाचार लिखे जाने तक देवाल पुलिस चौकी द्वारा एक संदिग्ध बाबा को हिरासत में लेने की सूचना मिल रही है।