हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार में ऊ र्जा मंत्री बनने के बाद पहली बार धर्मनगरी पहुंचे डा. हरक सिंह रावत का पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति चेयरमैन संजय चोपड़ा ने समर्थको सहित चंडीघाट चौराहे पर स्वागत किया। स्वागत ऊ र्जा, आयुष एवं वन मंत्री उत्तराखण्ड डा. हरक सिंह रावत ने जगजीतपुर लक्सर रोड स्थित आरोग्य सिटी अस्पताल के उदघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसके बाद रासते में आईटीआई का निरीक्षण कर सेवा योजन कार्यालय में अपने संबंधित विभागों की समीक्षा की। जिसमें यूपीसीएल ऊ र्जा निगम के अधिकारी, श्रम विभाग के अधिकारी, आयुष विभाग, होम्योपैथिक, कौशल विकास, आईटीआई, आयुष शिक्षा, वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन के विभागीय संबंधित अधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण आयुष शिक्षा, आयुष श्रम सेवायोजन, कौशल विकास, ऊ र्जा मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा विद्युत सप्लाई के क्षेत्र में आम उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो उसके लिए बिजली सप्लाई 24 घण्टें सुचारू रूप से जारी रहेगी। श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सिडकुल औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों के लिए बनाये गए कानूनों का अक्षम्य से पालन हो।
आयुव्रेद आयुष विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयुव्रेदिक क्षेत्रो में सभी आयुष आयुव्रेदिक हास्पिटलों में ओपीडी के साथ आयुव्रेदिक उपचार के लिए सभी ग्रामीण क्षेत्रो में और नए हास्पिटल बनाये जाएं। वन विभाग से संबंधित अधिकारियों को वन प्रभाग राजा जी नेशनल पार्क के क्षेत्रो में वन्य जीव जंतुओं की सुरक्षा के लिए प्रहरी गस्त बढाने के लिए कहा। कौशल विकास के क्षेत्रों में निजी संस्थाओं के परीक्षण को बढ़ावा देकर ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार सूचित किये जाएंगे। सेवा योजन के क्षेत्र में उपनल की भांति नोडल एजेंसी बना कर उत्तराखंड के युवा-युवतियों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार शीघ्र ही दिए जाएंगे। सेवा योजन कार्यलय में कैबिनेट मंत्री की अपनी विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, बहादराबाद विधानसभा विधायक आदेश चौहान, हरिद्वार पूर्व मंडी परिषद अध्यक्ष संजय चोपड़ा, पूर्व मंगलोर मंडी समिति अध्यक्ष हितेश शर्मा मंत्री के जन संपर्क अधिकारी नरेंद्र सेमवाल, आलोक मिश्रा, राजेन्द्र पाल आदि उपस्थित रहे।