देहरादून। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में विभिन्न विषयों में 122 नए फैकल्टी पद सृजित किए गए हैं। अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा अरुणोंद्र चौहान ने बृहस्पतिवार को इस बाबत आदेश जारी किया है। बता दें कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने 150 एमबबीएस व पीजी सीटों की इजाजत दी है। इसके चलते उन्हें पढ़ाने के लिए और अस्पताल की जरूरतों को पूरा करने के लिए 30 फीसद संकाय सदस्यों के पद सृजित करने जरूरी थे। इसे ही देखते हुए विभिन्न विषयों के प्रोफेसर , एसोसिएट प्रोफेसर, टय़ूटर, डेमोस्ट्रेटर , सीनियर रेजीडेंट के 122 पद सृजित किए गए हैं। ये पद फरवरी 2022 तक के लिए ही सृजित किए गए हैं। पहले श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 242 पद सृजित थे जो कि अब बढ़कर 364 हो गए हैं