रुड़की में दस लाख की नकली दवाएं बरामद
कोरियर से इलाहाबाद भेजजी जा रही थीं नकली दवाएं
रुड़की। ड्रग्स विभाग की टीम ने शहर के मालवीय चौक स्थित कोरियर कंपनी के एक दफ्तर पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली दवाओं का जखीरा पकड़ा गया है। बरामद दवाइयां कोरियर से इलाहाबाद भेजी जानी थी। ड्रग्स विभाग ने बरामद दवाओं को कब्जे में ले लिया है। बरामद दवाइयों की कीमत दस लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। दवाओं के पैकेट पर मैन्यूफैक्चरिंग काशीपुर अंकित है। ड्रग्स विभाग को बृहस्पतिवार को सूचना मिली की गंगनहर क्षेत्र के मालवीय चौक स्थित एक कोरियर कंपनी के दफ्तर में बड़े पैमाने पर दवाइयों का जखीरा रखा हुआ है। दवाइयों को कोरियर से किसी अन्य शहर में भेजने की तैयारी की जा रही है। सूचना मिलते ही ड्रग्स विभाग की टीम ने बताये गए स्थान पर छापा मारा। इस दौरान कोरियर के दफ्तर से दवाइयों के तीन बड़े बॉक्स बरामद हुए।
ड्रग्स निरीक्षक मानवेंद्र सिंह ने बताया कि बरामद दवाओं को नगर के ही एक कारोबारी ने इलाहाबाद भेजने के लिए कोरियर कंपनी के दफ्तर भेजा था। उन्होंने बताया कि बरामद दवाइयां नकली हैं और उसकी कीमत दस लाख रुपये से अधिक है। उन्होंने बताया कि दवाइयों के पत्तों पर मैन्यूफैक्चरिंग काशीपुर अंकित है। उन्होंने बताया कि दवाओं को कब्जे में लेकर उसके सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। कोरियर दफ्तर मालिक बुलाने के बावजूद मौके पर नहीं आया है। बरामद दवाइयां कहां से भेजी गई थी और उनका निर्माण कहां हुआ है इसकी जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी रुड़की व भगवानपुर से कई बार नकली दवाइयों का जखीरा पकड़ा जा चुका है।