नैनीताल। मुख्यालय के निकटवर्ती भवाली नगर में बृहस्पतिवार को दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से सनसनी फैल गइ। मृतकों में से एक की पहचान होटल कर्मी और दूसरे की वन विभाग के कर्मी के रूप में हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह एक करीब 24-25 वर्षीय होटल कर्मी प्रतीक जोशी का शव नगर के भीमताल रोड मिस्टी हाइट नाम के होटल में मिला। मृतक होटल में साफ-सफाई का काम करता था। बताया गया है कि वह करीब 10 दिन पहले ही होटल में आया था और अपने कमरे में अकेले ही रहता था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसके पेट में दर्द रहता था, इस पर किसी ने उससे मजाक में कीटनाशक खाने से पेट दर्द सही होने की बात कही थी। मृतक के पास से एक एप्पी की बोतल मिली है, जिसमें से दुर्गंध भी आ रही थी, जबकि मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस ने एप्पी की वह शीशी कब्जे में ले ली है। नगर कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि इस शीशी को जांच के लिए भेजा जाएगा। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है, और मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी है।
वहीं दूसरी घटना में शाम को भवाली सेनेटोरियम स्थित वन विभाग के सरकारी आवास में 59 वर्षीय मूलत: रानीखेत निवासी वन दरोगा खट्टी बल्लभ जोशी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पुलिस ने इस शव को भी पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक मंगलवार को घर जाने की बात कहकर दो दिन से कार्यालय नहीं गए थे। इधर वन दरोगा सूरज व अन्य वन कर्मी बृहस्पतिवार को उनके कमरे में पहुंचे तो भीतर जोशी बिस्तर पर बेसुध पड़े थे और चारों ओर खून ही खून फैला हुआ था। सूचना मिलने पर तत्काल ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वन दरोगा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि वन दरोगा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक बवासीर सहित कई अन्य शारीरिक बीमारियों से भी ग्रस्त थे। ऐसी संभावना भी हो सकती है कि बवासीर की वजह से उनके खून निकला हो और अत्यधिक रक्तस्रव से उनकी मौत हो गई हो।