उत्तराखंड के गुमनाम स्वतन्त्रता सेनानियों पर दूरदर्शन देगा श्रद्धांजलि
आज से शुरू होगा श्रृंखला का प्रसारण
देहरादून। स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में दूरदर्शन देहरादून आजादी के उन गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों पर श्रृंखला का प्रसारण शुरू करने जा रहा है। इस श्रृंखला में उत्तराखंड के उन स्वाधीनता सेनानियों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालने का प्रयास किया जा रहा है जो स्वाधीनता प्राप्ति के बाद चर्चा के केंद्र में नहीं रहे।
दूरदर्शन के कार्यक्रम अधिशासी नरेंद्र सिंह रावत के अनुसार 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संबोधन के बाद इस श्रृंखला का प्रसारण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पहली कड़ी में पौड़ी जिले से स्व हरि सिंह नेगी और आनंद सिंह रावत के जीवन पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा, ये दोनों सेनानी आजाद हिंद फौज से संबंधित थे।