बलूनी स्कूल के तीन बच्चे अंडर 19 क्रिकेट के लिए चयनित
देहरादून।क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड अंडर-19 कैंप में दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी माजरा के 3 बच्चे चयनित हुए। असर खान वंशज चौहान और संस्कार रावत।
असर खान और वंशज चौहान लगातार 2 साल से अंडर-16 खेलने के बाद पिछले साल अंडर-19 कैंप में भी चयनित हुए और इस साल फिर से 19 कैंप के लिए चुने गए। जहां संस्कार रावत इस साल पहली बार उत्तराखंड के अंडर-19 कैंप में सेलेक्ट हुए।
कोच शिवेंद्र रावत ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा की यह तभी मुमकिन हुआ जब लॉकडाउन में भी खाली ना बैठते हुए बच्चों ने अपनी फिटनेस पर और गेम पर ध्यान दिया।
बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री विपिन बलूनी ने भी बच्चों को बधाइयां दी और कहा की अभी और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है जिससे आगे अंडर-19 टीम में भी बच्चे अपनी जगह बना सकें।
इस मौके पर कोच बृजेश यादव और अतुल कुमार भी मौजूद थे।