देहरादून। बुधवार तडके अजबपुर फ्लाईओवर के पास एक तेज रफ्तार चौपहिया अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढने के बाद सड़क पर पलट गया। हादसा चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ। हादसे में घायल महिला को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया। साथ ही क्रेन से चौपहिया वाहन हटाकर और सडक पर फैले मूवेबल डिवाइडर को व्यवस्थित कर यातायात सामान्य करवाया।
नेहरु कालोनी पुलिस के अनुसार सुबह करीब दो बजे अजबपुर फ्लाईओवर के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया । सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पता चला कि चंडीगढ़ से चमोली जा रहा वाहन डिवाइडर पर चढ़कर सड़क पर पलट गया है । चालक को अचानक नींद की झपकी आने के कारण अपना नियंतण्रखोने के कारण वाहन डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क पर पलट गया था। पुलिस टीम ने तत्काल घायलों को वाहन से बाहर निकाला और घायल महिला को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया । दुर्घटना के बाद रिस्पना आईएसबीटी मोटर मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया था। जिस पर पुलिस टीम ने तत्काल पुलिस लाइन से क्रेन मंगा कर वाहन को सड़क किनारे किया। साथ ही दुर्घटना में सड़क के बीच लगे हुए मूवेबल डिवाइडर सड़क के दोनों तरफ फैल गए थे । जिससे दुर्घटना होने की आशंका थी। पुलिस टीम ने सड़क पर फैले डिवाइडर को व्यवस्थित कर फिर से सड़क पर लगाया और यातायात सुचारु किया ।