आईटीबीपी के निरीक्षक की मौत
देहरादून। छुट्टी लेकर घर आए भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस में तैनात निरीक्षक की बीमारी से मौत हो गई है। तबियत खराब होने के बाद परिजनों ने उन्हें महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बसंत विहार पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बसंत विहार पुलिस के अनुसार 23 बटालियन आइटीबीपी सीमाद्वार के उप निरीक्षक गिरिराज ने पुलिस को सूचना दी कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस महानिदेशालय लोधी रोड नई दिल्ली में निरीक्षक के पद पर कार्यरत, ऋषि विहार निवासी इंस्पेक्टर पूरन सिंह पुत्र हरक सिंह जनवरी माह में छुट्टी लेकर घर आए थे। घर पर उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण परिजन उन्हें उपचार के लिए महंत इन्दिरेश अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बसंत विहार पुलिस महंत इन्दिरेश अस्पताल पहुंची और जरूरी कानूनी कार्यवाही की।