युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
देहरादून। मोहकमपुर निवासी एक युवक ने बुधवार को घर में फांसी लगाकरआत्महत्या कर ली है। नेहरूकॉलोनी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नेहरूकॉलोनी पुलिस के अनुसार आज कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि मोहकमपुर मे एक युवक नेफांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है । सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जानकारी करने पर पता चला कि गोवर्धन उर्फ डब्बू (29) पुत्र बाबूराम निवासी मोहकमपुर खुर्द निकट प्राइमरी स्कूल ने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया है।