G-KBRGW2NTQN फरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर होगी भर्ती – Devbhoomi Samvad

फरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर होगी भर्ती

चयन आयोग ने अधिसूचना की जारी 
देहरादून । उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फरेस्ट गार्ड के 894 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ‘ग’ के अन्तर्गत वन विभाग में वन आरक्षी (फरेस्ट गार्ड) 894 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु इच्छुक एवं अर्ह अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी के अनुसार पूर्व में स्पष्ट किया गया है कि अब किसी भी आवेदन पत्र को भरने के पूर्व अभ्यर्थियों को अपना ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) भरना अनिवार्य है, इसके उपरांत ही अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र भर सकेंगे। उन्होंने कहा कि ओटीआर भरे जाने के उपरांत अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने में सुगमता होगी। अत: जिन अभ्यर्थियों ने ओ टी आर नहीं भरा है, वे पहले अपना ओ टी आर प्रोफाइल तैयार करें व उसे त्रुटिरहित भरने के बाद ही आवेदन पत्र भरें।
 आवेदन भरने के लिए कमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) को भी अाित किया गया है जो अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र व ओटीआर भरने में सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए न्याय पंचायत स्तर पर कमन सर्विस सेन्टर उपलब है। उनके पास फोटो, हस्ताक्षर तथा अंगूठा स्कैन करने व अनलाइन शुल्क जमा करने की व्यवस्था भी उपलब है। विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 19 अगस्त है तथा अनलाइन आवेदन प्रारम्भ की तिथि 24 अगस्त से सात अक्टूबर तक है। वही अनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि नौ अक्टूबर है। परीक्षा शुल्क नैट बैंकिंग / डेबिट कार्ड द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि लिखित परीक्षा / शारीरिक दक्षता परीक्षा का अनुमानित समय माह दिसम्बर, 2021तक है। इस भर्ती परीक्षा में आवेदक की लंबाई व सीने की माप के भी मानक है, इसके साथ ही चार घंटे में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 25 किमी की पैदल चाल / दौड़ तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए 14 किमी की पैदल चाल/दौड़ की अनिवार्य अर्हता है। अत: अभ्यर्थी आवेदन भरते समय इसका भी यान रखें। राज्य सरकार द्वारा अभ्यर्थियों को चयन वर्ष 2021-22 में ऊपरी आयुसीमा में एक वर्ष की छूट दी गयी है उसका भी प्रावान अनलाइन आवेदन में किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *