युवती हत्याकांड के आरोपित की मौत
अल्मोड़ा। सोमेर तहसील के चनौदा में युवती की हत्या के हत्यारोपित की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बीते बृहस्पतिवार को सोमेर तहसील के चनौदा में अंजलि (19) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी और हत्या के बाद आरोपित वहां से फरार हो गया था। इस मामले में बृहस्पतिवार को ही मृतका के भाई मोहित सिंह ने दीपक सिंह भंडारी के नाम की नामजद तहरीर सौंपी थी। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस दीपक की तलाश में थी।
ग्रामीणों से सूचना मिली कि बृहस्पतिवार की शाम हत्या का आरोपित दीपक अर्धचेतन अवस्था में सोमेर तहसील के पच्चीसी गांव के जंगल में मिला था और ग्रामीणों ने उसे कौसानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। जहां उसकी हालत खराब होने पर उसे हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया था। हत्यारोपित दीपक को बृहस्पतिवार की रात बागेर जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था कि उसकी हालत और ज्यादा खराब हो गई और उसे बैजनाथ अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पीएम के लिए बागेर भेज दिया गया है।