भारत-चीन सीमा सड़क मार्ग 11 वें दिन भी नहीं खुला
जोशीमठ। भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली नीती सड़क लगातार चट्टान से मलवा व पत्थर आने के चलते 11 वें दिन भी नहीं खुल पाया। इसके बावजूद नीती घाटी मे फंसे लोगों को सकुशल लाने के लिए को अभी भी हेली सेवा शुरू नही हो सकी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर तत्काल हेली सेवा शुरू करने की मांग की है।
भारत-चीन सीमा से सटे नीती व बाडाहोती बार्डर को जोडने वाला एक मात्र नीती सडक मार्ग सुराईठोठा से आगे तमक मे बंद है। तमक में चट्टान से लगातार आ रहे मलबे व बोल्डर ने सडक को पूरी तरह से मलबे मे तब्दील कर दिया है।