बेटे के अंतिम संस्कार से आने के बाद गमजदा पिता ने लगाई फांसी
हरिद्वार। हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र की काशीपुरा बस्ती में बेटे की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार कर आए गमजदा पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटा पैरालाइसिस की बीमारी से जूझ रहा था और आज सुबह उसकी उसकी मौत हो गई। इस सदमे को पिता बर्दाश्त नहीं कर पाए और ये कदम उठा लिया।
पुलिस के मुताबिक काशीपुरा निवासी का रंजीत बेटा 14 वर्षीय बेटा पैरालाइसिस की बीमारी झेल रहा था और वह रंजीत का इकलौता बेटा था। रंजीत रानीपुर मोड़ के पास एक दुकान पर काम करता था। इकलौते बेटे की मौत के बाद रंजीत ने उसके अंतिम संस्कार से आकर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। इससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
बेटे की मौत के बाद पिता के आत्महत्या करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। एसएसआई नंद किशोर ग्वाड़ी ने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, प्रथम दृष्टया बेटे की मौत के सदमे में रंजीत ने खुदकुशी की है।