बैक करते समय यूटिलिटी के चपेट में आने से युवक की मौत
देहरादून। डोईवाला के माजरी ग्रांट में यूटिलिटी वाहन बैक करते हुए चालक ने पीछे खड़े युवक को कुचल दिया। गंभीर घायल युवक को अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला खनन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। वहीं, चालक भी मौके से फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक तड़के लालतप्पड़ जाखन नदी के पास रविवार सुबह चालक अपनी यूटिलिटी को बैक कर रहा था। इस दौरान वाहन यूटिलिटी वाहन में काम करने वाले बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी अमन पुत्र सुदामा अचानक वाहन के नीचे आ गया। आनन-फानन उसे अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम सिंह पवार ने बताया कि पूरे मामले में जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद ही चालक मौके से फरार हो गया था। उसकी तलाश की जा रही है।