G-KBRGW2NTQN दो अधिकारियों के नाम फर्जी शिकायत का मामला आया सामने – Devbhoomi Samvad

दो अधिकारियों के नाम फर्जी शिकायत का मामला आया सामने

सत्यप्रकाश ढौंडियाल
टिहरी गढ़वाल। टिहरी गढ़वाल के तहसील घनसाली में स्थित सिंचाई विभाग के दफ्तर में कार्यरत दो अधिकारी के नाम घनसाली के ठेकेदार संघ के मार्फत किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सिंचाई विभाग के सुरेश पाल सहायक अभियंता एवं अखित ,अपर सहायक अभियंता सिंचाई विभाग घनसाली के नाम सिंचाई विभाग उत्तराखंड शासन में शिकायत दर्ज की है ।

शिकायत किसी आज्ञा व्यक्ति के द्वारा ठेकेदार संघ घनसाली के नाम से फर्जी रूप में दर्ज की है जिससे विभाग के दो अधिकारियों में हलचल एवं दहशत का माहौल बना हुआ है वह इस प्रकरण से काफी परेशान हैंऔर आरोपों की निराधार बताया साथ ही इस बात की पुष्टि तब सामने आई जब ठेकेदार संघ के नाम से सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पत्र और जांच के आदेश शासन से प्राप्त पत्र 5 /11/2024 से ठेकेदार संघ एवं अधिकारियों में हड़कंप मचा

इस मामले की संज्ञान लेते हुए ठेकेदार संघ के सचिव रमेश जोशी ने अपना नोटरी शपथ पत्र के माध्यम से शिकायत की पुष्टि करते हुए सारे आरोपों को निराधार बता कर सिंचाई विभाग उत्तराखंड शासन को प्रस्तुत किया है जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह दोनों अधिकारी ईमानदार ,कर्तव्य निष्ठ एवं किसी भी तरह की आज तक कोई भी योजनाओं में बेमानी नहीं की है और ईमानदारी के साथ अपने कार्यों को जनहित में कर रहे हैं तथा सभी कार्यकारियों को ठेकेदार संघ को विश्वास में लेकर के करते आ रहे हैं।

जोशी ने अज्ञात शिकायतकर्ता पर आरोप लगाते हुए कहां की ऐसे व्यक्ति पर सशक्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे आगे इस तरह की कोई हरकत ना कर सके जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तराखंड तथा मंत्री ,सिंचाई विभाग उत्तराखंड व मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन को भी इस तरह की घटना का संज्ञान लेने के लिए पत्र प्रेषित किया है।

उन्होंने अपने पत्र में अवगत कराया है कि इस तरह की शिकायत द्वारा ठेकेदार यूनियन संघ घनसाली को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है जिसका खुलासा जांच कर ही सामने आ पाएगा उन्होंने शासन से मांग करते हुए अपने पत्र में कहा कि ठेकेदार संघ को बदनाम करने वाले व्यक्ति या अन्य कोई अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अति शीघ्र त्रिस्तरीय जांच की जानी चाहिए जिससे मामले का खुलासा हो सके।

यह मामला तब उजागर हुआ जब शासन से जे एल शर्मा संयुक्त सचिव उत्तराखंड शासन के पात्र 21.11.2024 5 नवंबर 2024 को कार्रवाई के आदेश जारी हुई है जिसमें प्रमुख अभियंता सिंचाई खंड देहरादून को जांच के आदेश दिए गए इस जांच के आदेश को संज्ञान लेते हुए विभाग के द्वारा सिंचाई विभाग घनसाली के अधिकारियों को तलब किया गया जिससे उनकी समस्या और भी बढ़ती गई जिसका खुलासा ठेकेदार सॉन्ग के सचिव रमेश प्रसाद के द्वारा अपने नोट प्राइस पत्र में किया गया और शिकायतकर्ता को जबरन शक्ति से सख्त कार्रवाई वह सजा देने का जिक्र किया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *