मसूरी घूमने आ रहे पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल
देहरादून। देहरादून-मसूरी मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में तीन लोगों को हल्की चोटें आई हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों ने कार से बाहर निकाला।
गौर हो कि मसूरी के किंक्रेग से गांधी चौक जाते समय पर्यटकों की कार नियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना बीते रात की बताई जा रही है। कार गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कार सवार तीनों युवकों को बाहर निकाला. गनीमत रही कि कार में सवार किसी को भी कोई गंभीर चोटें नहीं आई। कार सवार युवक ने बताया कि वह लोग दिल्ली से मसूरी घूमने के लिए आ रहे थे। तभी सामने से आ रहे वाहन और कोहरे से उन्हें कुछ दिखाई नहीं दिया। जिस कारण कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.बता दें कि मसूरी में विगत दो हफ्तों से बारिश के साथ ही कोहरा छाया हुआ है। कोहरे से विजिबिलिटी कम होने से हादसों का खतरा बना हुआ है। साथ ही कोहरे छाने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।