ऋषिकेश। इंद्रमणि बडोनी चौक पर बेकाबू ट्रक और जीप की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में जीप चालक समेत आठ लोग घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए आपातकालीन सेवा 108 से राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह 6 बजे एक ट्रक हरिद्वार की ओर से ढालवाला की तरफ जा रहा था। इसी बीच एक जीप ऋषिकेश से चमोली जाने के लिए सवारियां भरकर निकली थी। इंद्रमणि बडोनी चौक पर सवारियों से भरी जीप ट्रक की चपेट में आकर पलट गई।
इसमें जीप चालक पंकज (26) पुत्र सुनील सिंह, महेश कुमार (36) पुत्र मुरारी लाल, धीरेंद्र (40) पुत्र महिपाल सिंह, ओमप्रकाश (4) पुत्र महिपाल सिंह, कविता (14) पुत्री महेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह (38) पुत्र भगवान सिंह, गंगा देवी (60) पत्नी गंगा तिवारी घायल हो गए। जबकि इस दौरान मार्ग पर पैदल चल रहे महिपाल (58) पुत्र वीरेंद्र साही भी चपेट में आकर घायल हो गए। कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया की हादसे में घायल सभी लोग प्राथमिक उपचार के बाद गतंव्य की ओर रवाना हो गए। बताया जा रहा है अधिकांश लोग थराली, चमोली के रहने वाले थे। ट्रक को कब्जे में लिया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।