G-KBRGW2NTQN फिट इंडिया फ्रीडम रन में उमड़ी भीड़ – Devbhoomi Samvad

फिट इंडिया फ्रीडम रन में उमड़ी भीड़

बागेश्वर । नेहरू युवा केंद्र बागेश्वर, युवा कल्याण विभाग तथा जन शिक्षण संस्थान बागेश्वर के संयुक्त तत्वाधान में आज आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया, जिसे जिपं अध्यक्ष बंसती देव, विधायक चंदन राम दास, जिलाधिकारी विनीत कुमार तथा मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष बंसती देव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है, बल्कि युवा शक्ति राष्ट के निर्माण के प्रति प्रेरित भी होती है। विधायक राम दास ने कहा कि हम सभी को आजादी की याद किसी न किसी कार्यक्रमों के माध्यम से देती रहनी चाहिए। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि यह साल हम सब के लिए विशेष हैं। जिसके तहत विभिन्न विभागों के द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसी के तहत नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित फिट इंडिया फ्रीडम रन से हम सभी को फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज का अनुश्रवण कर अपने स्वास्थ को फिट रखना चाहिए। यह रैली नुमाईश खेत से होकर सरयू पुल, तहसील रोड़, विकास भवन होते हुए पुनरू नुमाईशखेत मैदान में संपन्न हुई। फिट इंडिया फ्रीडम रन में नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी. एनएसएस युवा कल्याण तथा जन शिक्षण संस्थान के स्वंय सेवको द्वारा प्रतिभाग किया। इस दौरान जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र बागेश्वर स्निग्धा सिंह ने कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, ईओ राजेदव जायसी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस राजीव निगम, जितेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *