रुद्रप्रयाग। जनपद में देर रात से लगातार बारिश जारी है। बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़, नरकोटा, शिवनंदी आदि डेंजर जोनों पर भूस्खलन होने के कारण बंद है। लोग सुबह से ही हाईवे पर फंसे हुए हैं और हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। राजमार्ग के देर रात बंद होने के बाद विभाग की मशीनें मलबा साफ करने के लिए सुबह साढ़े आठ बजे पहुंचीं। इसके बाद नरकोटा और सिरोबगड़ में राजमार्ग को खोलने का कार्य शुरू किया गया, लेकिन ऊपरी पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन से राजमार्ग खोलने में दिक्कतें हो रही हैं।
वहीं, मंदाकिनी और अलनकंदा नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है। जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग के बेलणी पुल के नीचे स्थित शिव की मूर्ति भी जल मग्न हो चुकी है। नदियों का जल स्तर बढ़ने से आवासीय भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है। ऐसे में लोगों के आवासीय भवनों को भी खतरा पैदा होने लगा है। . जिले में अभी भी लगातार बारिश हो रही है और ग्रामीण इलाकों में जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है। जनपद में तेज बारिश के कारण सड़कों का भी लगातार बंद होने और खुलने का सिलसिला जारी है। उत्तरकाशी जनपद में सोमवार देर रात हुई बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे पर हेलगुगाड़ के समीप भारी भूस्खलन के कारण सड़क बंद हो गई। आज सुबह सड़क बंद होने की सूचना पर बीआरओ की मशीनरी मौके पर पहुंच कर हाईवे को सुचारू करने का प्रयास कर रही है। बता दें, सुबह धरासू-गंगोत्री हाईवे पर हेलगुगाड़ के समीप भारी भूस्खलन होने के कारण सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर आने से हाईवे बंद हो गया है। हाईवे बंद होने के कारण भटवाड़ी विकासखंड के करीब दर्जन भर से अधिक गांवों का सम्पर्क तहसील और जिला मुख्यालय से टूट गया है।