G-KBRGW2NTQN मुख्यमंत्री धामी ने स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम में की शिरकत – Devbhoomi Samvad

मुख्यमंत्री धामी ने स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम में की शिरकत

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कोविड-19 से संबंधित कार्यशाला एवं स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। साथ ही स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम में स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं है। सभी लोगों के शामिल होने से स्वास्थ्य की चुनौती से पार पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. 15 दिसंबर तक प्रदेश में सम्पूर्ण वैक्सीनेशन कर दिया जाएगा।
गौर हो कि कोविड-19 से संबंधित कार्यशाला एवं स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी विधायक करीब 100 स्थानों पर वैक्सीनेशन कराएं। सभी को इसे एक अभियान के रूप में लेने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि हरिद्वार में 300 बेड का ईएसआई हॉस्पिटल बनाया जाएगा, जिसका फायदा मरीजों को मिलेगा। सीएम धामी ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश के लगभग सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट बन रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं है। सभी लोगों के शामिल होने से स्वास्थ्य की चुनौती से पार पाया जा सकता है और 15 दिसंबर तक प्रदेश में सम्पूर्ण वैक्सीनेशन कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा और तमाम विधायक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *