नारायणबगड़। आकाशीय विजली गिरने से आए मलवे से नारायणबगड़ में मकानों में मलवा घुसने से तबाही मच गई। लोनों ने भाग कर जान बचाई। इससे लोग दहशत में आ घिर गए हैं। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे आकाशीय विजली गिरने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि बरसाती पानी और मलवे का सैलाव घरों तक आ पहुंचा। इससे गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई। एक मकान की पिछली दीवार से मलवा कमरों में भर गया। वहां रह रहे लोगों ने बच्चों को उठा कर भागते हुए जान बचाई। प्रभावित जयवीर सिंह नेगी की गौशाला क्षतिग्रस्त हुई तो कमला देवी पत्नी महेशा नंद ढौंडियाल का मकान मलबे से तबाह हो गया। मकान में किराए में रह रहे अन्य लोगों का सामान भी मलवे में दब गया। दुकानों में भी मलवा घुस आया।
सड़क पर खड़े वाहन, एंबुलेंस आदि भी मलवे में फंस गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के अंदर भी मलवा भरने से दवा तथा जरू री सामान खराब हो गए हैं। इस मामले में एनसीसी कैडेट्सों ने मोर्चा संभाल कर अस्पताल की सामग्री को बाहर निकाला। लक्ष्मण सिंह व विजय कोहली की इलेक्ट्रानिक्स की दुकानें, त्रिलोचन सती के होटल, प्रेम सिंह व राजभूषण सिंह की सब्जी व जनरल स्टोर की दुकानों में भारी मलबा, पत्थर और पानी घुसने से नुकसान पहुंचा है। तहसीलदार हरीश चंद्र पांडे ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। बताया कि फिलहाल इंटर कालेज के भवन में प्रभावितों को रखने की व्यवस्था की जा रही है। ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, नायब तहसीलदार अजरुन सिंह बिष्ट, राजस्व उपनिरीक्षक अरविंद कुंवर, मनीष रावत, एनसीसी अधिकारी प्रकाश सती व विजय सिंह नेगी आदि भी मौके पर राहत व बचाव कार्य में जुटे रहे। भारी बारिश के कारण कर्णप्रयाग-ग्वालदम मार्ग कई स्थानों पर बाधित रहा किंतु दोपहर बाद यातायात बहाल हो गया। आपदा के कारण ब्लाक के कई संपर्क मार्ग भी बंद हो गए हैं।