आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया सचिवालय कूच
देहरादून। अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच किया। इस दौरान कार्यकत्रियों की बैरिगेटिंग में पुलिस से हल्की नोंकझोंक भी हुई। इस दौरान सीएम को ज्ञापन प्रेषित कर सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वेतनभोगी बनाने की मांग की। मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सेविका, मिनी कर्मचारी संगठन के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकत्री बड़ी संख्या में गांधी पार्क में एकत्रित हुई। यहां से नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीएम आवास के लिए निकली। सभी जनपदों से आई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने संगठन की अध्यक्षा रेखा नेगी के नेतृत्व में सीएम आवास के लिए रवाना हुई। हाथीबडकला में पहले से मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया। कार्यकत्री सीएम आवास जाने के लिए जद्दोजहद करनी लगी।
इस दौरान पुलिस और कार्यकत्रियों की नोंकझोंक भी हुई। इससे पूर्व वक्ताओं ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूर्व में धरने पर बैठी आंगनबाडी कार्यकत्रियों को आासन दिया गया था कि उनका मानदेय बढा दिया जाएगा। लेकिन अभी तक उनका मानदेय नहीं बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को केवल आासन दे रही है और उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है। जिससे आंगनबाडी कार्यकत्रियों में रोष है। उन्होंने प्रदेश सरकार से अविलंब उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की। कहा कि मानदेय की जगह आंगनबाडी कर्मियों को रेगुलर वेतनभोगी बनाया जाए। इस दौरान आंगनबाडी के संगठन के प्रतिनिधिमंडल को सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के लिए बुलाया। सीएम ने आंगनबाडी कार्यकत्रियों की मांगों को आगामी कैबिनेट बैठक में रखने का आासन दिया। कूच करने वालों में अध्यक्ष रेख नेगी, मीनाक्षी रावत, सुमति थपलियाल, सरोजनी अंथवाल, विजयलक्ष्मीय नौटियाल, पूनम कैथुरा, पिंकी सिंह, मंजू मौर्य, ममता रतूडी, सुनीता बर्थवाल, उमेश धीमान, बीना बोरा, अभिलाषा, अनीता, हेमा, अनीता गुरुंग, रविता चौहान, संध्या नेगी, वीरों देवी, अर्चना, रेनुका कोहली, नीलम पालिवाल, पूजा बुडाकोटी, रजनी, गीता, पूनम,सुनीता, कुसुम सहित सभी जनपदों के कार्यकत्रि शामिल थी।