G-KBRGW2NTQN भालू के हमले में दो लोग घायल, दहशत में लोग – Devbhoomi Samvad

भालू के हमले में दो लोग घायल, दहशत में लोग

जोशीमठ। जोशीमठ क्षेत्र में लगातार भालू के विचरण से भय का माहौल बना हुआ है। भालू ने एक बार फिर हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को घर भेज दिया है।  मिली जानकारी के अनुसार बुधबार को प्रात: 9 बजे रविग्राम मे भालू ने अचानक हमला कर देवेरी भुजवाण व नरेंद्र लाल पर हमला कर दोनों को घायल कर दिया। भालू ने देवेरी देवी को उनके घर के सामने ही गेट पर हमला बोला। आस-पास के लोगों द्वारा हल्ला मचाने के बाद भालू एटी कंपंनी की ओर भागा। इस बीच नरेंद्र लाल अपने घर से बाजार के लिए आ रहा था कि भालू ने उस पर भी झपटा मारकर उसे नोंच दिया। दोनों घायलों को तत्काल सीएचसी जोशीमठ पहुंचाया गया।
 बताते चलें कि इससे पूर्व भी विगत दिनों रविग्राम क्षेत्र मे ही भालू दो लोगों को घायल कर चुका है। जिनका उपचार अभी भी जारी है। बुधबार को हुई घटना के बाद पूरे क्षेत्र मे दहशत का माहौल है और लोग खेती-बाडी छोडकर घरों मे ही दुबकने को विवश हो गए हैं। वन क्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल के अनुसार भालुओं को ट्रैकुलाइज करने की स्वीकृति के लिए मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक को पत्र भेजा गया है। शीघ्र स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। इसके बाद ही ट्रैकुलाइज कर उन्हे अन्यत्र भेजा जा सकेगा। फिलहाल विभाग द्वारा रविग्राम मे पिंजरा भी लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *