सड़क हादसें में छह छात्र घायल
रूद्रपुर। बाजपुर में एक सड़क हादसे में नैनीताल के शेरवुड स्कूल के छह छात्र घायल हो गए हैं। सभी छात्र दिल्ली निवासी हैं। जानकारी के मुताबिक ऊधमसिंह नगर के बाजपुर में हुए सड़क हादसे में नैनीताल शेरवुड स्कूल के छह छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी में डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
सभी छात्र दिल्ली के निवासी हैं। बताया कि छात्र नैनीताल से अपने घर दिल्ली जा रहे थे। वहीं जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान वहां से एसपी चंपावत गुजर रहे थे। एसपी देवेंद्र पिंचा ने खुद घायलों को बाजपुर के सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से घायलों को काशीपुर के सोहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।