भिलंगना नदी पुल से एक विवाहिता ने लगाई छलांग
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश डोंडियाल
घनसाली। नगर पंचायत घनसाली के भिलंगना नदी पर हनुमान मन्दिर के निकट बने पुल से बीती शाम को एक विवाहिता ने छलांग लगा दी घटना शाम 5:30 बजे के आसपास की है छलांग लगाने वाली महिला की पहचान गायत्री देवी उर्फ गुड्डी उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी पुण्डोली गांव पट्टी नैलचामी के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष घनसाली सुखपाल सिंह मान ने बताया की महिला का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है पुलिस लगातार टिहरी झील और नदी में रेस्क्यू अभियान चला रही है।आज पुलिस बल के साथ एस डी आरएफ की टीम ने पिलखी, पटागली तक खोज वीन ओर रेस्क्यू अभियान चलाएं गया है।