सरयू नदी में बहे दो बच्चे, एक का शव बरामद
बागेश्वर। बागेश्वरकपकोट में नदी में नहाने गए दो बच्चे नदी में बह गए। एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है। दूसरे की तलाश की जा रही है. दोनों बच्चे किलपारा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
बागेश्वर के कपकोट के हाइडिल के पास दोपहर डेढ़ बजे करीब 10 वर्षीय मोहित और 6 वर्षीय सुमित नदी में बह गए। घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो नदी के पास भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना आपदा विभाग, एडीआरएफ और पुलिस को दी गई.मौके पर पहुंची टीम ने सरयू नदी में खोजबीन शुरू की। करीब एक घंटे के बाद मोहित का शव टीम को नदी से बरामद हुआ. फिलहाल सुमित की तलाश जारी है। अभी तक ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि बच्चे नदी में नहाने गए थे या किसी कारणवश वे नदी में गिर गए और ये हादसा हुआ।