G-KBRGW2NTQN पवन कन्याल हत्या मामला, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल – Devbhoomi Samvad

पवन कन्याल हत्या मामला, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

हल्द्वानी ट्रांसपोर्टर पवन कन्याल की हत्या के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने हल्द्वानी कोतवाली का घेराव किया। पवन कन्याल के परिजनों का कहना है कि पुलिस के ढीले रवैय के कारण पवन कन्याल की हत्या हुई है। जब तक उन्हें एसएसपी से हत्यारों को पकड़ने का आश्वासन नहीं मिलेगा उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
दरअसल, हल्द्वानी के सुभाष नगर क्षेत्र के रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी पवन कन्याल 16 अगस्त को लापता हो गए थे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस कन्याल को ढूढ नहीं पाई। 17 सितंबर को कन्याल की लाश मिली थी.कन्याल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर पर करीब 24 जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं। परिजनों का कहना है कि कन्याल के शरीर पर चोट के निशाना पाए जाने का मतलब साफ है कि उसकी हत्या की गई है। परिजनों का आरोप है कि न तो पुलिस कन्याल की समय से तलाश कर पाई और न ही अब उसके हत्यारों को पकड़ रही है। परिजनों ने कोतवाली के बाहर धरना देते हुए कहा है कि जब तक एसएसपी हत्या के आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन नहीं दे देती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। पवन कन्याल की पत्नी और उनके परिजनों का कहना है कि उनके सामने अब कोई रास्ता नहीं बचा है। इसीलिए उन्होंने ये रास्ता चुना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *