तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो की मौत
रुड़की। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव स्थित गंगनहर पुल के पास तेज गति से आ रही कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में शोक की लहर है। हादसे में मरने वाले युवकों की पहचान दीपक राठी (38 वर्ष) और सोहनवीर (26 वर्ष) के रूप में हुई है। दीपक लखनोती हरायटी थाना पुरकाजी का रहने वाला था। जबकि सोहनवीर गांव वरमाला थाना रमाला बड़ौत का निवासी था। दोनों पुरकाजी किसी काम से आए हुए थे. दोनों युवक बाइक से जैसे ही मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव के पास पहुंचे, पीछे से तेज गति से आ रही क्रेटा कार ने उनको टक्कर मार दी। जिसमें दोनों बुरी तहर से घायल हो गए। वहीं, चालक मौके पर कार को छोड़कर फरार हो गया.मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि नसीरपुर गंगनहर पुल के पास क्रेटा कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. साथ ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।