G-KBRGW2NTQN कार और मैक्स की टक्कर, तीन शिक्षिका समेत आठ घायल – Devbhoomi Samvad

कार और मैक्स की टक्कर, तीन शिक्षिका समेत आठ घायल

रुड़की। कलियर-इमलीखेड़ा मार्ग पर दूध से भरी मैक्स एवं मारुति कार की टक्कर में आठ व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में राजकीय इंटर कालेज की तीन शिक्षिकाएं भी शामिल हैं। घायलों को पहले रुड़की अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में दो को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
बुधवार सुबह के समय एक मारुति कार हरिद्वार की ओर से आ रही थी, जबकि दूध से भरी मैक्स गाड़ी हरिद्वार की ओर जा रही थी। जैसे ही दोनों वाहन इमलीखेड़ा-कलियर मार्ग पर दरियापुर गांव के समीप पहुंचे तो उनकी भिड़ंत हो गई। वाहनों के आपस में टकराने के साथ ही यहां पर जाम लग गया। सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। कार सवार चालक हिमांशु शर्मा, अध्यापिका रीना देवी, रेनू खंडूड़ी और रचना कुंडू घायल हो गई। सभी को राजकीय इंटर कालेज खेड़ी शिकोहपुर पहुंचना था। इसके अलावा मैक्स का चालक अब्दुल करीम भी घायल हो गया है। कुछ और व्यक्तियों को भी चोट आई है। घायलों की चीख पुकार सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रुड़की के सिविल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर दो की हालत को नाजुक देखते हुए उन्‍हें हायर सेंटर रेफर किया गया। हादसे की जानकारी मिलने पर घायलों के स्वजन एवं अन्य विद्यालयों के शिक्षक भी अस्पताल में पहुंचे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक देहात प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि दोनों ही वाहन तेज गति में थे, जिसकी वजह से हादसा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *