किसी ने एक इंच जमीन कब्जाने की कोशिश की तो हमारी सेना देगी मुहतोड़ जबाब‘राजनाथ
पौड़ी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दो टूक कहा कि किसी ने देश की एक इंच जमीन भी कब्जाने की कोशिश की तो हमारी सेना मुहतोड़ जबाब देगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह बात आज शुक्रवार को पौड़ी जिले के पीठसैंण में पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र गढ़वाली की प्रतिमा के अनावरण व स्मारक लोकार्पण के अवसर पर कही।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड वीर भूमि भी और तपो भूमि भी है। मैं इसे नमन करता हुं। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में आज भारत मजबूत देश बन चूका है। भारत ने किसी देश पर अतिक्रमण नहीं किया। उन्होंने दो टूक कहा कि किसी ने हमारे देश की एक इंच जमीन पर कब्जाने की कोशिश की तो हमारी सेना मुहतोड़ जबाब देगा। उन्होंने कहा कि नेपाल हमारा पारिवारिक देश है। पड़ोसी देश के स्वाभिमान पर कभी आंच नही आने दी जाएगी। कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व में देश की तरक्की की और लगातार अग्रसर है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वायुसेना के विशेष विमान से आज सुबह करीब 10 बजकर 42 मिनट पर देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री के अलावा सांसद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, काबिना मंत्री सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, हरक सिंह रावत आदि ने भी स्वागत किया। इसके बाद राजनाथ सिंह एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद हेलीकाप्टर में सवार होकर पौड़ी के लिए रवाना हो गए।