देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 157 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन विभागोंमें जनजाति कल्याण, प्राविधिक शिक्षा, उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी, लघु सिंचाई और उरेडा के 157 पद शामिल हैं।
आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया है कि इन पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है और आवेदन 12 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर रखी गयी है। लिखित परीक्षा के लिए अनुमानित समय मार्च 2022 रखा गया है। अभ्यर्थियों को सचेत किया गया है कि वे आवेदन भरने से पहले अपना ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) जरूर भरें। अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट से ली जा सकती है।