जन अपेक्षाओं के अनुरूप होंगे विकास कार्य : सुबोध
नरेंद्रनगर। राजकीय इंटर कालेज ओड़ाड़ा में आयोजित संयुक्त विकास गोष्ठी में प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि जन अपेक्षाओं ने अनुरूप विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए वे कटिबद्ध हैं। ग्राम पंचायतों की संयुक्त विकास गोष्ठी में उन्होंने कहा कि बेरनी कई गांव का केन्द्र बिंदु है इसलिए यहां मिनी बैंक खोला जाएगा। साथ ही गजा में माली ट्रेनिंग सेंटर, खाड़ी में महाविद्यालय, नरेंद्रनगर में केंद्रीय विद्यालय खोला जाएगा जबकि जाजल में रेलवे स्टेशन प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे कटिबद्व है और लगातार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने अटल आयुष्मान, उज्ज्वला, हर घर जल-नल जैसी सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण काश्तकारों को सरकार की सभी जनहित योजनाओं से अवगत कराया जाए, ताकि पात्र व्यक्ति उनका लाभ ले सके। उन्होंने व हाई स्कूल व इंटर परीक्षा में उत्तीर्ण सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 40 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मोहम्मद आरिफ खान, तहसीलदार गजा रेनू सैनी, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई राजू अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी डॉ0 डीके तिवारी, भूमि संरक्षण अधिकारी सुधांशु गुप्ता, उपेंद्र सिंह राणा, प्रधान नीलम रावत, वीर सिंह रावत, नगर पालिका ढालवाला के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, नगर पंचायत गजा की अध्यक्ष मीना खाती, किशन सिंह रावत, गजेंद्र सिंह खाती, सिद्धार्थ राणा, शूरवीर सिंह भंडारी, हुकम सिंह भंडारी आदि उपस्थित थे।