G-KBRGW2NTQN रुद्रप्रयाग में स्थित दो आक्सीजन प्लांटों का भी उदघाटन – Devbhoomi Samvad

रुद्रप्रयाग में स्थित दो आक्सीजन प्लांटों का भी उदघाटन

ऋषिकेश से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया उदघाटन
रुद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनपद रुद्रप्रयाग के माधवाश्रम चिकित्सालय कोटेर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का भी वचरुअल माध्यम से लोकार्पण किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी एवं जिलाधिकारी मनुज गोयल भी मौजूद रहे। विधायक रुप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से बेहद लगाव है, वह अपने दौरे के तहत उत्तराखंड वासियों के लिए बड़ी सौगात देते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इन ऑक्सीजन प्लांटों से आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मारूति इंडिया तथा पीएम केयर के सहयोग से 500-500 सौ लीटर क्षमता के 2 ऑक्सीजन प्लांट माधवाश्रम चिकित्सालय कोटेर में स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनपद स्तर के छोटे व बड़े अस्पतालों में आम जनमानस को हर प्रकार की ईलाज की सुविधा दे रही है।
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा ऋषिकेश एम्स से वचरुअल माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों के लिए ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया गया। जिनमें जनपद के कोटेर स्थित माधवाश्रम चिकित्सालय में नवनिर्मित 500-500 सौ लीटर के स्थापित 2 ऑक्सीजन प्लांट भी शामिल है। अस्पताल में आने वाले रोगियों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। प्लांट का विधिवत लोकार्पण होने से अस्पताल में आने वाले रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल आने वाले रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, भाजपा जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीके शुक्ला सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *