ज्योलीकोट के पास चोपड़ा गांव में घर के आंगन से मासूम को उठा ले गया गुलदार।
नैनीताल। निकटवर्ती ज्योलीकोट क्षेत्र में एक दो वर्षीय बच्चे को गुलदार उठा ले गया। पुलिस व वन विभाग ग्रामीणों की टीमें बच्चे की तलाश कर रही हैं। घटना ज्योलीकोट के नजदीक चोपड़ा गांव में शुक्रवार शाम 6 बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां नेपाली मूल के एक श्रमिक भानु राणा अपनी पत्नी मीना राणा के साथ मटियाल बैंड के पास झोपड़ी बनाकर रहता है। उनके दो बेटे हें। बड़े का नाम पीयूष है। उसकी उम्र लगभग 4 वर्ष होगी। भानु का छोटा बेटा राघव दो साल का है। शुक्रवार देर शाम करीब 6 बजे भानु का पुत्र राघव कमरे से निकलकर घर के आंगन में आ गया। तभी आसपास घूम रहा गुलदार उसे लेकर जंगल में भाग गया। मीना राणा जब बाहर आई तो राघव लापता था। बाद में ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने एक गुलदार को यहां देखा था। मामले की जानकारी पुलिस वन विभाग को दी गई, पुलिस व वन विभाग की टीमें गांव में पहुंचीं और ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चे की तलाश जारी है। इधर घटना से बालक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।