सहकारी समितियों के कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया
हरिद्वार। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हरिद्वार की सहकारी समितियों के कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे। जिला सहायक निबंधक मान सिंह सैनी के माध्यम से सीएम राहत कोष में चेक के वेतन दिया दिया जाएगा।
जिला सहायक निबंधक मान सिंह सैनी ने बताया कि कोरोना महामारी से देश ही नहीं पूरी दुनिया जूझ रही है। इसकी रोकथाम के लिए सरकार भी कड़े कदम उठाते हुए हर संभव प्रयास कर रही है। इससे लड़ने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। घरों में रहते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी अपने देश के साथ खड़े हो और अपने देश को आर्थिक रूप से मजबूत करें। उन्होंने सभी सहकारी समितियों के सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि सहकारी समिति कर्मचारी से एक एक दिन का वेतन एकत्र करेंगे। सहकारी समिति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन हरिद्वार के महामंत्री विनय सैनी ने अपना एक दिन का वेतन दिया। जिला सहायक निबंधक के निर्देशानुसार सभी सहकारी समितियों के कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में सभी अपने देश के साथ खड़े होकर अपने वेतन से केवल एक दिन का वेतन जिला सहायक निबंधक के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में जरूर दें।