श्रीनगर। किसी बात को लेकर हुई कहासुनी में एक बुजुर्ग को अपनी जान गंवानी पडी। घटना परगना कीर्तिनगर के पट्टी जाखी डागर की है। गत सोमवार को देर शाम थाती डागर में होटल चलाने वाले धर्म सिंह नेगी 61 पुत्र मतलब सिंह नेगी निवासी थाती डागर और रमेश लाल ने साथ बैठकर शराब पी। बातों ही बातों में किसी बात काेलेकर दोंनों में कहासुनी हो गई, बात इतनी बडी कि दोनों की बीच मारपीट होने लगी व इस बीच रमेश लाल ने धर्मंिसह पर पत्थर से वार कर दिया। पत्थर के वार से धर्म सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पर कीर्तिनगर पुलिस ने मौके पर पंहुच कर अभियुक्त रमेश लाल को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी चन्द्र भान सिंह अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पंहुच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के समाने पेश कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।