उत्तराखण्ड में कोरोना प्रतिबंध हटाये गए, सब कुछ होगा सामान्य
देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना नियंत्रित होने के साथ ही शासन ने अधिकांश प्रतिबंधों को हटाने का ऐलान किया है। मुख्य सचिव एस.एस. संधू की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में कोरोना के मामले नियंत्रित होने के मद्देनजर ज्यादातर प्रतिबंधों को हटाया जा रहा है। कोविड प्रोटोकल के साथ अब सभी गतिविाियां संचालित की जा सकती हैं। मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार राज्य के समस्त जिम, शपिंग माल सिनेमा हल, स्प, सैलून, स्वीमिंग पूल,
मनोरंजन पार्क थियेटर अडिटोरियम आदि व इनसे सम्बधित समस्त गतिविधियां कोविड प्रोटोकल का अनुपालन करते हुए 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।
इसी तरह राज्य में स्थित खेल संस्थान, स्टेडियम एवं खेल के मैदान सभी खिलाडियों के प्रशिक्षण के लिए 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जायेंगे। साथ ही होटल, रेस्तरां भोजनालयों और ढाबों को केवल 100 प्रतिशत क्षमता के साथ डाइनिंग के संचालन के लिए अनुमति होगी। खाद्य पदाथरें की होम डिलीवरी के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। होटलों में स्थित कन्फ्रेंस हल, स्पा व जिम का उपयोग कोविड प्रोटोकल का अनुपालन के साथ 100 प्रतिशत क्षमता में किये जाने की अनुमति दे दी गई है। विवाह समारोह भी इसी तरह आयोजित किये जा सकेंगे। एक तरह से सभी तरह की छूट प्रदान कर दी गई