आरुषि ने किया मेयर पद के लिए नामांकन
देहरादून। युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता आरुषि सुंदरियाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मेयर पद के लिए नामांकन किया। आरुषि ने उत्तराखंड कांग्रेस के रवैये से नाराजगी जताते हुए विरोध जताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस नेतृत्व के रवैये से काफी असंतुष्ट है।
सोमवार को आरुषि सुंदरियाल ने नगर निगम में रिटर्निग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न कदम उठाने की जरूरत को महसूस कर मेयर पद के प्रत्याशी के अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।