जंगली जड़ी से महिला की मौत, तीन लोग अस्पताल में भर्ती
देवाल। देवाल ब्लाक के हरनी गांव में जंगली जड़ी खाने से महिला की मौत हो गई। घटना में 3 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हरनी के प्रधान खड़क राम व पूर्व प्रधान गंगा सिंह बिष्ट ने बताया कि बुधवार दोपहर को परिवार ने रायते में गलती से चोरू की जगह मीठे की जड़ पीस दी। रायता खाते ही सभी लोग बेहोश हो गए। इससे गांव में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि भूलवस जंगली जड़ी (मीठा जड़ी) रायते में पड़ गया। जहरीला रायता खाने से एक ही परिवार के 4 लोग बेहोश हो गए। घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। इसके बाद तत्काल हरिबल्लभ पांडेय (56), धन्ना देवी (48), बबीता देवी (24), चंद्रमोहन (21) को तत्काल बेहोशी की हालत में 108 तथा प्राइवेट वाहनों से ग्रामीण सीएचसी थराली लाए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। धन्ना देवी पत्नी हरिबल्लभ पांडेय ने सीएचसी कर्णप्रयाग में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य तीन लोगों को बेस अस्पताल श्रीनगर भेजा गया। बताया जा रहा है कि अब तीनों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है ।